संवाददाता, पटना समाजशास्त्र विभाग के पीजी के फार्म भरने से वंचित छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर शनिवार को समाजवादी छात्र सभा का प्रतिनिधिमंडल रजिस्ट्रार सुधीर श्रीवास्तव से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष धर्मशीला देवी की तानाशाही के कारण छात्र-छात्रा परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने रजिस्ट्रार को कहा कि छात्र 60 प्रतिशत कक्षा में उपस्थित रहे हैं, इस आधार पर मेडिकल सर्टिफिकेट लगा कर फॉर्म भरवाया जा सकता है और यह पीयू के रेग्युलेशन के अनुकूल है. इस पर रजिस्ट्रार ने आश्वासन दिया है कि कुलपति को आने के बाद इस मामले पर संज्ञान लेकर छात्रों का फॉर्म भरवाने का आदेश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आदेश कुलपति मौखिक रूप से दे चुके हैं. कुलपति को आने के बाद लिखित रूप से आदेश दिया जायेगा. सनद रहे कि इस मामले पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने पहले ही अनुशंसा कर चुका है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, पीयू अध्यक्ष रवि यादव, प्रवक्ता विकास यादव, अपर्णा कुमारी, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, जुफा प्रवीण, माही कुमारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
रजिस्ट्रार से मिला छात्र प्रतिनिधि मंडल
संवाददाता, पटना समाजशास्त्र विभाग के पीजी के फार्म भरने से वंचित छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर शनिवार को समाजवादी छात्र सभा का प्रतिनिधिमंडल रजिस्ट्रार सुधीर श्रीवास्तव से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष धर्मशीला देवी की तानाशाही के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement