लाखों का कॉस्मेटिक जब्त

पटना सिटी: खाजेकलां पुलिस ने नून के चौराहा , शाह की इमली स्थित एक मकान में मंगलवार को छापेमारी कर लाखों रुपयों के कॉस्मेटिक आइटम बरामद किये. पुलिस का दावा है कि यहां ब्रांडेड कंपनियों के मिलते-जुलते नाम से नकली सामान तैयार कर बाजार में बेचने के लिए भेजे जा रहे थे. कारखाने का संचालक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:32 PM

पटना सिटी: खाजेकलां पुलिस ने नून के चौराहा , शाह की इमली स्थित एक मकान में मंगलवार को छापेमारी कर लाखों रुपयों के कॉस्मेटिक आइटम बरामद किये. पुलिस का दावा है कि यहां ब्रांडेड कंपनियों के मिलते-जुलते नाम से नकली सामान तैयार कर बाजार में बेचने के लिए भेजे जा रहे थे. कारखाने का संचालक मोहम्मद नाजिर आलम छापेमारी दल को चकमा दे भागने में सफल रहा.

वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर खाजेकलां पुलिस मोहम्मद नाजिर आलम के मकान पर छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखते ही घर के लोगों ने मकान के दरवाजे व खिड़कियां अंदर से बंद कर लिये. महिलाओं का कहना था कि घर में कोई पुरुष नहीं है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस दरवाजा खुलवा कर घर में दाखिल हुई. पुलिस टीम पाया कि दो मंजिले मकान में काफी संख्या में ब्रांडेड कंपनियों से मिलते जुलते नामों के प्रोडक्ट तैयार किये जा रहे थे.

अपर थानाध्यक्ष सतीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने कमरों की तलाशी लेकर काफी संख्या में ब्रांडेड कंपनियों के मिलते नामों से टेलकॉम पाउडर, फेश क्रीम व परफ्यूम समेत अन्य कॉस्मेटिक आइटम जब्त किये. एक कमरे में वैसे उपकरण भी रखे थे, जिनसे डिब्बों की सिलिंग व रैपरिंग का काम होता था. इसके अलावा वैसे केमिकल को भी बरामद किये गये, जिनसे निर्माण कार्य किये जा रहे थे.

दो कमरों से पुलिस ने खाली रैपर, डिब्बा, बरतन, शीशी व तैयार सामग्री बरामद किया. अपर थानाध्यक्ष के अनुसार कंपनी प्रतिनिधि सुधीर कुमार के बयान पर कॉपी राइट एक्ट उल्लंघन का मामाला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version