पटना: पीरबहोर थाने की दरियापुर मसजिद के समीप स्थित डेजी कम्युनिटी हॉल (डेजी हाउस) के चौथे तल्ले से गिर कर मंगलवार की देर रात नौकरानी सलमा (17) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. सलमा कम्युनिटी हॉल के मालिक मो सलिम रिजवी के यहां बचपन से नौकरानी थी. उनका दामाद मो कामरान व बेटी डेजी सविस्तान भी उन्हीं के साथ हॉल के ऊपर ही अपने परिवार के साथ रहते हैं. काफी समय से कम्युनिटी हॉल भी बंद था.
सलमा वैशाली के पातेपुर खेसराई गांव की रहनेवाली थी. सलमा की हत्या की गयी, या उसने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली या गिरने से उसकी मौत हो गयी, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है. जहां सलमा की लाश मिली, वहां खून काफी कम मात्र में मिला है. उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे.
इससे पुलिस को शक है कि कहीं सलमा के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सलमा की मौत पर से परदा हट पायेगा. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी बुलायी गयी. टीम ने वहां से खून के साथ ही कई तरह के नमूने लिये हैं. घटना की सूचना पाकर सलमा के पिता मो इसलाम, मां नाजरीन खातून व अन्य परिजन भी पहुंचे. परिजनों के सामने ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
मालिक ने दी पुलिस को सूचना
पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की रात ढाई बजे डेजी कम्युनिटी हॉल के मालिक ने सूचना दी कि उसकी नौकरानी छत से नीचे गिर गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि नौकरानी सलमा की लाश जमीन पर पड़ी हुई है. छानबीन व पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. घटना की सूचना सलमा के पिता को भी दी गयी.बाद में मौके पर टाउन डीएसपी मनोज तिवारी के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. डीएसपी ने भी मौके पर छानबीन की. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान मो कामरान ने बताया कि सलमा अक्सर मोबाइल फोन पर बातचीत किया करती थी. इसी को लेकर उसने उसे डांट-फटकार लगायी थी. डांट-फटकार से नाराज होकर ही सलमा ने छत से कूद कर जान दे दी.