23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा की खबर सं / पेज 6/ फोटो

धनारेचक महादलित टोला में दम तोड़ रहीं विकास योजनाएं बिहटा . सरकार महादलितों की विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है , लेकिन मुलाजिमों की उदासीनता के कारण कई योजनाएं धरातल पर आते ही दम तोड़ दे रही हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों बिहटा प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत में धनारेचक टोला पर […]

धनारेचक महादलित टोला में दम तोड़ रहीं विकास योजनाएं बिहटा . सरकार महादलितों की विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है , लेकिन मुलाजिमों की उदासीनता के कारण कई योजनाएं धरातल पर आते ही दम तोड़ दे रही हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों बिहटा प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत में धनारेचक टोला पर देखने को मिली . लाखों रु पये खर्च कर सरकार द्वारा इस महादलित बस्ती में विकास का एहसास दिलाने के लिए इंदिरा आवास, बिजली, नाली, सड़क, स्कूल आदि का निर्माण तो जरूर शुरू करवाया, लेकिन ये सभी विकास की योजनाएं लालफीताशाही के कारण दम तोड़ रही हंै.गांववालों को आज तक नसीब नहीं हुई है बिजलीगांव के नरेश मांझी, सुदेश्वर मांझी, कांग्रेस मांझी, इतवरिया देवी, रीना देवी आदि का कहना है कि इस बस्ती में करीब 200 लोग निवास करते हैं. गांववालों को आज तक बिजली नसीब नहीं हुई है. बस्ती में दो चापाकल भी लगे , लेकिन कुछ महीनों के बाद ही एक फेल हो गया, तो दूसरा खराब रहता है. जर्जर हो गया है इंदिरा आवास25 साल पूर्व कुछ लाभार्थियों को इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया था, लेकिन आज उन मकानों की स्थिति ऐसी है कि कोई भी व्यक्ति उनमें नहीं रहता है. मकान इस तर जर्जर हो गये हैं कि सभी लोग अपने अपने घरों को छोड़ कर बाहर झोंपड़ी में रहते हैं. पिछले वर्ष इस गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए रोड बनाने का कार्य तो जरूर शुरू किया गया, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका. प्राथमिक विद्यालय भी है लेकिन कभी-कभी खुलता है. राशन – केरोसिन महज खानापूर्ति के लिए मिलता है. कोई मुखिया-सरपंच यहां नहीं आते हंै. जो लोग आते है, तो सिर्फचुनाव के समय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें