21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा के 2175 हेक्टेयर जमीन पर नहीं हो सकी सिंचाई,सं

— सीएम ने खराब पड़े नलकूपों को 24 घंटे में दुरुस्त करने का दिया था निर्देश– लो वोल्टेज के कारण 20 नलकूपों के मोटर जले, पांच पोल-कंडक्टर खराब संवाददाता,पटना लाखों की लागत से नल कूप तो लगे,लेकिन यांत्रिक दोष और पोल-कंडक्टर की कमी के कारण चालू नहीं हो सके. नतीजा हुआ कि आरा जिले के […]

— सीएम ने खराब पड़े नलकूपों को 24 घंटे में दुरुस्त करने का दिया था निर्देश– लो वोल्टेज के कारण 20 नलकूपों के मोटर जले, पांच पोल-कंडक्टर खराब संवाददाता,पटना लाखों की लागत से नल कूप तो लगे,लेकिन यांत्रिक दोष और पोल-कंडक्टर की कमी के कारण चालू नहीं हो सके. नतीजा हुआ कि आरा जिले के 2175 हेक्टेयर में सिंचाई नहीं हो सकी. बंद नलकूपों को चालू नहीं कराने वाले कार्यपालक अभियंता को सिर्फ तीन वेतन वृद्धि की सजा दी गयी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जून में आरा की कृषि व सिंचाई योजनाओं की समीक्षा की थी. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यांत्रिक खराबी और बिजली संकट के कारण 60 प्रतिशत नलकूप बंद हैं. उन्होंने आरा के बंद नल कूपों को 24 घंटे मे यांत्रिक दोष मुक्त करने का निर्देश दिया था,लेकिन न बंद नल कूपों के यांत्रिक दोष दूर हुए,न विद्युत आपूर्ति हुई. लघु जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने सीएम को रिपोर्ट दी थी कि ट्रांसफॉर्मर के खराब रहने के कारण 60 प्रतिशत नलकूप बंद हैं. सीएम ने खराब और जले ट्रांसफॉर्मरों को चालू कराने के लिए बिहार स्टेट पावर कंपनी के अभियंताओं को बात करने का निर्देश दिया था. अभियंताओं ने उन्हें बताया कि पांच नलकूप तो सिर्फ पोल और कंडक्टर के अभाव में बंद हैं.अधिकतर नलकूपों के मोटर लो-वोल्टेज के कारण जल गये हैं. आर्थिक रूप से संपन्न किसानों ने तो किराये के जेनरेटर और पंप से अपने-अपने खेतों में सिंचाई करा ली,लेकिन कमजोर किसान इससे वंचित रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें