– गया स्टेशन स्थित जीसी लाइन पर अब पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन( यह खबर रांची भी भेजी जा सकती है)संवाददाता, पटनाझारखंड की महत्वपूर्ण कोडरमा-हजारीबाग रेल खंड जल्द चालू होगा. 80 किमी लंबे इस खंड पर सामान्य परिचालन शुरू कराने के लिए पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) तीन दिसंबर को निरीक्षण करेंगे. सोमवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में विभागाध्यक्षों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने की. उन्होंने बताया कि यह रेल लाइन कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना-रांची नयी रेल लाइन परियोजना का एक अंग है. इस नवनिर्मित रेललाइन पर पिछले दिनों रेल इंजन को चला कर ट्रायल रन हुआ था.गया जीसी फ्लाइओवर पर अब पैसेंजर ट्रेन भीअधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में गया की ओर जो जीसी फ्लाइओवर है, उस पर सिर्फ मालगाडि़यों का ही परिचालन किया जाता है. लेकिन, अब इसे पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए भी फिट कर दिया गया है. इससे यात्री गाडि़यों के समय पालन में काफी सुधार होगा. रेल संरक्षा आयुक्त दो दिसंबर को मुगलसराय से गया की ओर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन हेतु उपलब्ध करायी गयी इस वैकल्पिक सुविधा का भी निरीक्षण करेंगे. इसके साथ 26 नवंबर को रेल संरक्षा आयुक्त सोनपुर मंडल के हाजीपुर-बछवारा विद्युतीकृत खंड पर रेल परिचालन प्रारंभ करने के लिए इसका निरीक्षण करेंगे.
BREAKING NEWS
कोडरमा-हजारीबाग लाइन का तीन को निरीक्षण करेंगे सीआरएस
– गया स्टेशन स्थित जीसी लाइन पर अब पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन( यह खबर रांची भी भेजी जा सकती है)संवाददाता, पटनाझारखंड की महत्वपूर्ण कोडरमा-हजारीबाग रेल खंड जल्द चालू होगा. 80 किमी लंबे इस खंड पर सामान्य परिचालन शुरू कराने के लिए पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) तीन दिसंबर को निरीक्षण करेंगे. सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement