बेतिया. पटना से गिरफ्तार नप के पूर्व इओ वीरेंद्र कुमार को सोमवार को पुलिस ने सीजेएम राजकिशोर पांडेय के न्यायालय में पेश किया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया कि पूछताछ के दौरान इओ ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. पूर्व इओ ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जो भी काम किया है, सभी नियम संगत है. छह लाख कमीशन लेने की भी बात से भी इनकार किया है. केस के आइओ ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम को भेजा गया था. मोतिहारी में वरीय उपसमाहर्ता के पद से वर्ष 2012 में बेतिया के नप के इओ बने. मोतिहारी में राजस्व शाखा के प्रभार में थे. लेकिन बेतिया में पदस्थापित होने के बाद भी मोतिहारी में ही अपना आवास रखा था. बेतिया में उनका एक साल का कार्यकाल में विवाद से घिरा रहा. अभी वर्तमान में रोहतास जिला के डेहरी नगर पंचायत में नप कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. सील हुआ था इओ का कार्यालय नप इओ वीरेंद्र कुमार के कार्यशैली से परेशान पूर्व डीएम श्रीधर सी ने उनके कार्यालय को भी सील कराया था. नप सूत्रों के अनुसार, उसके बाद भी नप कार्यपालक पदाधिकारी मोतिहारी से बेतिया आना बंद नहीं किया. फिर डीएम श्रीधर सी ने उनके खिलाफ प्रपत्र क की भी कार्रवाई की थी.
BREAKING NEWS
जेल गये बेतिया नप के पूर्व इओ
बेतिया. पटना से गिरफ्तार नप के पूर्व इओ वीरेंद्र कुमार को सोमवार को पुलिस ने सीजेएम राजकिशोर पांडेय के न्यायालय में पेश किया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया कि पूछताछ के दौरान इओ ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. पूर्व इओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement