जीएम का निरीक्षणपटना. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार के आने की खबर सुनते ही पटना जंकशन पर तैनात रेलवे कर्मचारियों की नींद खुल गयी और सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गये. जंकशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फूड प्लाजा आदि में साफ-सफाई होने लगी. इतना ही नहीं स्टेशन मैनेजर के चेंबर में हर 5 मिनट में पोछा मारा जा रहा था. बीच-बीच में लार्वा साइट का छिड़काव भी किया जा रहा था. प्लेटफॉर्म और ट्रैक की सफाई की जा रही थी. सुबह सात बजे महाप्रबंधक मेन प्रवेश द्वार से जैसे ही अंदर आये, उन्हें पूछताछ काउंटर पर काफी अव्यवस्था दिखी. काउंटर पर न तो रेलवे पुलिस का जवान मौजूद था और न ही सही लाइन में भीड़ खड़ी थी. आलम यह था कि यात्री बिना लाइन में लगे ट्रेनों की जानकारी ले रहे थे. इसके अलावा परिसर में यात्री सोये मिले. जिससे जीएम मधुरेश कुमार काफी नाराज हुए और संबंधित अधिकारियों से इसका कारण पूछा. जीएम ने पूछताछ काउंटर पर सुरक्षा बढ़ाने का आदेश जिम्मेदार अधिकारियों को दिया. जीएम सुबह सात बजे डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ कर राजगीर स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए चले गये.
BREAKING NEWS
पूछताछ काउंटर पर नहीं दिखा सिपाही, सोते मिले यात्री
जीएम का निरीक्षणपटना. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार के आने की खबर सुनते ही पटना जंकशन पर तैनात रेलवे कर्मचारियों की नींद खुल गयी और सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गये. जंकशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फूड प्लाजा आदि में साफ-सफाई होने लगी. इतना ही नहीं स्टेशन मैनेजर के चेंबर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement