10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा,छपरा व हाजीपुर समेत 10 रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ऊपरि पुल,सं

– रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने के डीपीआर को मिली स्वीकृतिसंवाददाता,पटना.सूबे के 10 रेलवे क्रॉसिंग पर लगनेवाले जाम से मुक्ति मिलेगी. सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 10 रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)बनाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. डीपीआर के लिए कंसलटेंट सीइ टेस्टिंग को बहाल किया गया है. कोलकाता एन.एच.विंग के […]

– रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने के डीपीआर को मिली स्वीकृतिसंवाददाता,पटना.सूबे के 10 रेलवे क्रॉसिंग पर लगनेवाले जाम से मुक्ति मिलेगी. सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 10 रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)बनाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. डीपीआर के लिए कंसलटेंट सीइ टेस्टिंग को बहाल किया गया है. कोलकाता एन.एच.विंग के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ पर खास शहर के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय हो चुका है. राज्य सरकार उन जगहों पर रोड ओवर ब्रिज बनाने के लिए पहले से मांग करती रही है.आरा,छपरा,हाजीपुर, कटिहार व मधुबनी समेत दस जगहों पर रोड ओवर ब्रिज के लिए डीपीआर तैयार होगा. हाजीपुर में जंदाहा के समीप एन.एच.103 पर आरओबी बनना है. यहां पर आरओबी बन जाने से यातायात व्यवस्था सुचारु होने में सहूलियत होगी. एन.एच 30 पर आरा शहर के 119 वें किमी, छपरा में एन.एच.19 पर 132 से 135 किमी,एन.एच 81 पर कटिहार के प्राणपुर में 48वें किमी पर, एन.एच 101 पर छपरा में, मधुबनी स्थित जयनगर में एन.एच 105 पर 54 वें किमी, एन.एच.110 पर 29 वें किमी के पास आरओबी बनना है. एन.एच.विंग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीपीआर बनाने का काम कंसलटेंट द्वारा किया जा रहा है. डीपीआर तैयार होने के बाद सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के पास भेजा जायेगा. मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद आरओबी के निर्माण को लेकर अलग-अलग टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें