पटना: बिहटा के नागा बाबा पुल एचपीसीएल के समीप आरा की छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले में पकड़े गये सोनू, चुनचुन व नंद कुमार नंदा को शनिवार को चार दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया. शनिवार को इनकी पेशी स्पेशल कोर्ट के एडीजे-वन अनिल कुमार सिंह की अदालत में हुई, जहां से उनको जेल भेजने का आदेश दिया.
इसके पूर्व भी तीन और आरोपित को पुलिस ने पकड़ा था और उन लोगों को जेल भेज दिया था. इसके साथ ही प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संगीता रानी की अदालत में पीड़िता का 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया गया. इसमें उसने दुष्कर्म होने की पुष्टि की.
उधर राज्य महिला आयोग की सदस्या सविता देवी नटराजन ने बिहटा जाकर घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के बीच से पुलिसिया खौफ बिल्कुल समाप्त हो चुका है. जिस स्थल पर तीन दिनों पूर्व छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था, आज उसी जगह पर फिर एक टेंपोचालक नाबालिग लड़की को बहला -फुसला कर अपने हवस की शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने बिहटा पुलिस से दुष्कर्मी दरिंदों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए पुलिस को इस तरह की घटना पर लगाम लगाने की बात कही. जानकारी के अनुसार शनिवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या सविता देवी नटराजन, रीना कुमारी व चौधरी मायावती बिहटा थाना क्षेत्र में गत दिन हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच करने पहुंची थीं. टीम घटनास्थल की जांच करने के लिए बिहटा थाने के सबइंस्पेक्टर अजीत कुमार के साथ पहुंची. वहां टीम ने देखा कि एक युवक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में बैठा है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक की पहचान मनेर, सराय मुहल्ला निवासी टेंपोचालक अवधेश कुमार के रूप में हुई. वहीं, नाबालिग लड़की की पहचान पटना के गुलजारबाग निवासी के रूप में की जा रही है.