21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दर्जन मोहल्लों में पानी-बिजली संकट

पटना सिटी: सुल्तानगंज फीडर का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर रविवार की शाम से जला है. इस वहज से चार दर्जन मुहल्लों में बिजली-पानी का संकट बरकार है. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे फीडर का लोड दे दिया है. ऐसे में रोस्टर के तहत दो-दो घंटे के लिए बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. […]

पटना सिटी: सुल्तानगंज फीडर का 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर रविवार की शाम से जला है. इस वहज से चार दर्जन मुहल्लों में बिजली-पानी का संकट बरकार है. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे फीडर का लोड दे दिया है. ऐसे में रोस्टर के तहत दो-दो घंटे के लिए बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम शुरू कर दिया गया है. गुरुवार की दोपहर से बिजली व्यवस्था सुचारू होने की संभावना है.

इधर, लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर के खराब होने से पूरे इलाके में घोर बिजली -पानी संकट कायम हो गया है. अधिकारियों का कहन है कि ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर रहा है. गरमी में लोड और भी बढ़ गया है.

वहीं, दूसरी ओर लोगों का कहना है कि क्षमता के अनुसार ट्रांसफॉर्मर यहां बढ़ाये जाने की आवश्यकता है. इसके लिए लोगों ने कई बार अधिकारियों को आवदेन दिया है, लेकिन इस ओर कार्रवाई नहीं हो सकी है. स्थिति यह है कि ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने से पूरे इलाके में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. इस कारण फ्यूज उड़ने की समस्या बनी है.वहीं घरेलू उपकरण संचालित नहीं हो पाते हैं.

बताते चलें कि विद्युत कार्यालय गायघाट के अधीन एनएमसीएच पावर सबस्टेशन में लगे सुल्तानगंज फीडर के 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत त्रिपोलिया, बिस्कोमान, विश्वविद्यालय व सैदपुर फीडरों पर लोड बांट कर बिजली आपूर्ति बहाल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें