17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू-प्याज छोड़ हरी सब्जियां हुईं सस्ती

संवाददाता, पटना आलू-प्याज को छोड़ कर हरी सब्जियों के भाव में नरमी आयी है. परवल, फूल गोभी, बैंगन समेत कई हरी सब्जियों की कीमत घट गये हैं. विक्रेताओं का कहना है कि आलू के भाव एक सप्ताह के भीतर गिरेंगे. वर्तमान में नया आलू गया से आ रहा है. धीरे-धीरे आलू की नयी फसल बाजार […]

संवाददाता, पटना आलू-प्याज को छोड़ कर हरी सब्जियों के भाव में नरमी आयी है. परवल, फूल गोभी, बैंगन समेत कई हरी सब्जियों की कीमत घट गये हैं. विक्रेताओं का कहना है कि आलू के भाव एक सप्ताह के भीतर गिरेंगे. वर्तमान में नया आलू गया से आ रहा है. धीरे-धीरे आलू की नयी फसल बाजार में आ रही है. वहीं पुराना आलू की आवक बंगाल से हो रही है. खुदरा बाजार में यह 22-25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. हरी सब्जियां हुई सस्ती :सब्जियों की नयी फसल आने के बाद कीमत में 20-30 प्रतिशत की गिरावट आयी है. चार दिन पहले जहां फूलगोभी 15 रुपये प्रति पीस बिक रहा था. गुरुवार को यह 10 रुपये प्रति पीस बिका. परवल 20 रुपये प्रति किलो बिका. वहीं बैंगन 16-20 रुपये, टमाटर 20 रुपये, तो मूली 10 रुपये प्रति किलो हो गया है. सागा प्याज 24 रुपये से घट कर 16 रुपये प्रति किलो हो गया है. धनिया पत्ता 50 रुपये से घट कर 30 रुपये प्र्रति किलो हो गया है. ”गया व भोजपुर से नये आलू की आवक हो रही है. आलू की और फसल बाजार में एक सप्ताह के भीतर बढ़ जायेंगे. इसके बाद आलू के भाव कम होंगे.””संजय कुमार, थोक विक्रेता, मीठापुर”सब्जीकीमत प्रति किलोनया आलू32-35 प्याज26 फूलगोभी10 रुपये पीस परवल20 बैंगन16-20 टमाटर20 हरा मटर50 पालक साग20 लाल साग16 मूली10 धनिया पत्ता30 सागा प्याज16 गाजर30 मिर्च40

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें