नीतीश के इशारे पर भड़काऊ बयान दे रहे मांझी: नंद किशोर- राजद के कुशासन से लोगों को बचाने का नीतीश ने तोड़ दिया वादा संवाददाता,पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पूर्व सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर हर दिन भड़काऊ बयान दे रहे हैं. केंद्र के मंत्रियों को बिहार आने से रोकने की धमकी ताजा कड़ी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और महासचिव केसी त्यागी तक मांझी को संयम बरतने की सलाह दे चुके हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि मांझी को पता है कि जदयू के नेताओं ने नहीं,बल्कि नीतीश कुमार ने उन्हें सीएम बनाया है. इसलिए वह उन्हीं के कहने पर काम कर रहे हैं. सच तो यह है कि नीतीश कुमार ने मांझी के बयानों पर चुप्पी साध कर उनका मौन समर्थन किया है. वह जानबूझ कर समाज में तनाव फैलाना चाहते हैं. संपर्क यात्रा के दौरान न तो वह मांझी के बयान पर कुछ बोल रहे हैं,न उनकी सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं. सूबे में 18 महीने से विकास ठप है. अपराध बेलगाम बढ़ा है. शिक्षक,कर्मचारी और डॉक्टर-इंजीनियर तक सड़कों पर उतर कर असंतोष प्रकट कर रहे हैं. विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए नीतीश कुमार अपनी शालीनता को ताक पर रख भाजपा के खिलाफ ‘कटपीस मंत्री’ और ‘कनफूकवा पार्टी’ जैसी घटिया भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन पर लालू प्रसाद की संगत का असर साफ दिख रहा है. वह भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सच है कि उन्होंने राजद के कुशासन से लोगों को बचाने का वायदा तोड़ दिया. उन्हें अपनी पार्टी की उपलब्धि बतानी चाहिए. – राजद के कुशासन से लोगों को बचाने का नीतीश ने तोड़ दिया वादा
BREAKING NEWS
नीतीश के इशारे पर भड़काऊ बयान दे रहे मांझी: नंद किशोर
नीतीश के इशारे पर भड़काऊ बयान दे रहे मांझी: नंद किशोर- राजद के कुशासन से लोगों को बचाने का नीतीश ने तोड़ दिया वादा संवाददाता,पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पूर्व सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर हर दिन भड़काऊ बयान दे रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement