9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज पता चलेगा कि कितना हैप्पी करेगी सैफ की ‘हैप्पी एंडिंग’

हैप्पी एंडिंग : फिल्म प्रिव्यू बैनर : इल्यूमिनाति फिल्म्स, इरोज इंटरनेशनलनिर्माता : सैफ अली खान, दिनेश विजान, सुनील ए लुल्लानिर्देशक : कृष्णा डीके, राज निदिमोरू संगीत : सचिन जिगर कलाकार : सैफ अली खान, इलियान डीक्रूज, गोविंदा, रणवीर शौरी, कल्किकोएचिलन, एंड्रयू नीबोन इस शुक्रवार सैफ अली की फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ रिलीज हो रही है, जिसका […]

हैप्पी एंडिंग : फिल्म प्रिव्यू बैनर : इल्यूमिनाति फिल्म्स, इरोज इंटरनेशनलनिर्माता : सैफ अली खान, दिनेश विजान, सुनील ए लुल्लानिर्देशक : कृष्णा डीके, राज निदिमोरू संगीत : सचिन जिगर कलाकार : सैफ अली खान, इलियान डीक्रूज, गोविंदा, रणवीर शौरी, कल्किकोएचिलन, एंड्रयू नीबोन इस शुक्रवार सैफ अली की फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ रिलीज हो रही है, जिसका गाना ‘हिल-डूल के नाचो-नाच’ लोगों को काफी पसंद आया है. ट्रेलर से तो यह काफी फनी फिल्म लगती है, अब देखना है कि यह कितना हंसा पाती है. फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है. कहने को तो यूडी (सैफ अली खान) एक लेखक हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा है. उन्हें कुछ प्रेरित ही नहीं कर रहा है कि वे कुछ लिखें. साथ ही दिल लगाने के चक्कर में भी वे उलझे हुए हैं और लड़की तलाश रहे हैं. अरमान (गोविंदा) बॉलीवुड का स्टार है. उसकी फिल्में पिट रही हैं. अपनी चमक को बरकरार रखने के लिए वह एक बॉलीवुड स्क्रि प्ट को हॉलीवुड स्टाइल में लिखवाना चाहता है. यूडी के बारे में जब अरमान को पता चलता है तो वह उससे अपने लिए एक फिल्म लिखने के लिए कहता है. क्या यूडी लिखेगा? क्या अरमान अपना स्टारडम बचा पायेगा? जानने के लिए देखना होगी ‘हैप्पी एंडिंग’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें