14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से घिरे अपराधी ने खुद को मारी गोली

पकरीबरावां पीएचसी में हुई मौतएक अपराधी भाग निकला, दूसरा पुलिस की गिरफ्त में नवादा कार्यालय. नवादा, नालंदा, जमुई, कोडरमा व गया सहित अन्य जिलों में निरंतर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गांववालों की मदद से मंगलवार को घेर लिया. इसमें एक अपराधी ने खुद को गोली मार […]

पकरीबरावां पीएचसी में हुई मौतएक अपराधी भाग निकला, दूसरा पुलिस की गिरफ्त में नवादा कार्यालय. नवादा, नालंदा, जमुई, कोडरमा व गया सहित अन्य जिलों में निरंतर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गांववालों की मदद से मंगलवार को घेर लिया. इसमें एक अपराधी ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दूसरे को पकड़ लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया. पकड़े गये अपराधी से पुलिस ने हथियार जब्त किये हैं. उसने कुछ अहम सुराग भी दिये हैं. एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि मंगलवार की सुबह अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. इसे लेकर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था. पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही थी. इसी क्रम में पकरीबरावां थाना क्षेत्र में कचना मोड़ के पास थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बाइक जांच के दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन लोग भागने लगे. लेकिन, पुलिस की तत्परता व आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें घेर लिया गया. घिरा हुआ पाकर हिसुआ के सकरा गांव के पप्पू सिंह ने पिस्टल से खुद को गोली मार ली. पकरीबरावां पीएचसी में उसकी मौत हो गयी, जबकि जमुई के खैरा थाना क्षेत्र का उमेश रविदास पुलिस व लोगों को चकमा देकर फरार हो गया. तीसरा अपराधी जमुई के सिकंदरा स्थित पुराना दुर्गा मंदिर निवासी रामरतन चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें