14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस बेटे ने शराबमुक्त गांव बनाने की दिलायी शपथ

गांव में घर-घर शौचालय के लिए बीडीओ से मांगा सहयोग बीडीओ ने मार्च तक शौचालय बनाने का दिया आश्वासनबेटियों को शिक्षित करने के लिए महिलाओं को किया प्रेरित थावे के पिठौरी गांव का विजय यादव बना प्रेरणास्रोेतफोटो न. 22 (पुराना)संवाददाता, गोपालगंज थावे प्रखंड का पिठौरी गांव. कल तक यहां अवैध शराब के कारण लोग तबाह […]

गांव में घर-घर शौचालय के लिए बीडीओ से मांगा सहयोग बीडीओ ने मार्च तक शौचालय बनाने का दिया आश्वासनबेटियों को शिक्षित करने के लिए महिलाओं को किया प्रेरित थावे के पिठौरी गांव का विजय यादव बना प्रेरणास्रोेतफोटो न. 22 (पुराना)संवाददाता, गोपालगंज थावे प्रखंड का पिठौरी गांव. कल तक यहां अवैध शराब के कारण लोग तबाह थे. शराब के नशे में धुत होकर युवा से लेकर बुजुर्ग तक घर को परेशान कर रखे थे. आपस में दर्जनों लोगों पर मुकदमा चल रहा था. लोग आपसी द्वंद में पड़ कर गांव के विकास को छोड़ कर कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगा रहे थे. आइएएस बेटा विजय यादव जब गांव पहुंचा, तो वहां की हालत देख कई दिनों तक मंथन करने के बाद उसने इस गांव को मॉडल बनाने का संकल्प लिया. विजय यादव वर्ष 2013 में आइएएस के लिए चुने गये थे. गांव को शराबमुक्त बनाने के उद्देश्य से वह गांव के लोगों को एकजुट कर करने लगे. उन्होंने सोमवार को बैठक कर लोगों को शराब नहीं पीने और पिलाने की शपथ दिलायी. शराब से होनेवाली बीमारी को बता कर जब विजय ने उन्हें शराब नहीं पीने वचन दिलाया, तो गांव के लोगों ने एक स्वर में शराब से तोबा करने की शपथ ली. उन्होंने थावे के बीडीओ से संपर्क कर सभी परिवारों को शौचालय के लिए 10 -10 हजार रुपये की सहायता देने की मांग की. बीडीओ ने मार्च तक इस गांव के हर घर में शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया. विजय यादव ने गांव के स्कूल में पहुंच कर शिक्षकों और बच्चों को भी नसीहत दी. ग्रामीणों को बताया कि बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें