21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर साइंस का टॉपर बदला, टॉप टेन से गायब अभिनव बन गये नये टॉपर

संवाददाता, पटनाबिहार बोर्ड की इंटर साइंस की टॉपर लिस्ट बदल गयी है. टॉप टेन से बाहर रहे महाबोधि कॉलेज, नालंदा के अभिनव सुमन इंटर साइंस के नये टॉपर बने हैं. 27 मई, 2014 को जारी हुई टॉपर लिस्ट में टॉपर रहे दानापुर के रवीश अब सेकेंड टॉपर होंगे. पांचवें नंबर पर रहे रोहित रंजन को […]

संवाददाता, पटनाबिहार बोर्ड की इंटर साइंस की टॉपर लिस्ट बदल गयी है. टॉप टेन से बाहर रहे महाबोधि कॉलेज, नालंदा के अभिनव सुमन इंटर साइंस के नये टॉपर बने हैं. 27 मई, 2014 को जारी हुई टॉपर लिस्ट में टॉपर रहे दानापुर के रवीश अब सेकेंड टॉपर होंगे. पांचवें नंबर पर रहे रोहित रंजन को तीसरा स्थान मिला है. स्क्रूटनी के बाद उनके प्राप्तांक में तीन अंकों की बढ़ोतरी हुई है. अभिनव सुमन और रोहित रंजन को तीन दिसंबर को राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर टॉपरों को सम्मानित किया जानेवाले कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इसकी पुष्टि खुद अभिनव ने की. केंद्र सरकार की इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए राज्य सरकार को एक प्रतिशत टॉपरों की लिस्ट भेजनी होती है. उस लिस्ट में अभिनव सुमन और रोहित रंजन के नाम भी भेजे गये हैं. बिहार बोर्ड में इंटर साइंस के नये टॉपरनाम रौल नंबर/रौल कोडप्राप्तांक अभिनव सुमन 1217/10248432(86.4%)रवीश कुमार1819/10055425(85 %)रोहित रंजन1175/10106424(84.08 %)अपराजिता5315/10035424(84.08 %)भोला सहनी5351/10097423(84.06 %)रवीश कुमार5351/10310423(84.06 %)साकेत कुमार8404/10374422(84.04 %)शिवचंदन जायसवाल5351/10359422(84.04 %)शिवम3257/10022422(84.04 %)रिंकू कुमारी1305/10361420(84 %)शिवानी सुवंश8417/10108419(83.08 %)रश्मि कुमारी5358/10052418(83.06 %)पुष्कर भारद्वाज5310/40003418(83.06 %)आशुतोष कुमार सिंह 5227/10124417(83.04 %)विशाल 4430/10117417(83.04 %)आदित्य राज1217/10259416(83.02 %)प्रतीक कुमार8419/10305416(83.02 %)राहुल कुमार रमण 5322/10246 416(83.02 %)नवज्ञान 4232/10643416(83.02 %)बिट्टु कुमार3314/40004416(83.02 %)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें