7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार ने की इंदिरा गांधी के शहादत दिवस की उपेक्षा : कांग्रेस

मिलर स्कूल में 19 को मनेगा जयंती समारोहसंवाददाता, पटनापूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस (31 अक्तूबर) की भाजपा सरकार द्वारा उपेक्षा किये जाने से कांग्रेस पार्टी आहत है. पार्टी इसकी निंदा करती है. यह सब आरएसएस द्वारा षड्यंत्र रच कर किया जा रहा है. विधानसभा में विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा […]

मिलर स्कूल में 19 को मनेगा जयंती समारोहसंवाददाता, पटनापूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस (31 अक्तूबर) की भाजपा सरकार द्वारा उपेक्षा किये जाने से कांग्रेस पार्टी आहत है. पार्टी इसकी निंदा करती है. यह सब आरएसएस द्वारा षड्यंत्र रच कर किया जा रहा है. विधानसभा में विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी के जन्मदिन 19 नवंबर को मिलर स्कूल में जयंती समारोह भव्य रूप से मनाया जायेगा, जिसमें भाजपा की करतूतों का भंडाफोड़ होगा. देश की आजादी से लेकर प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबी उन्मूलन तक में योगदान करनेवाली इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की उपेक्षा पार्टी बरदाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि समारोह के संयोजक पूर्व सांसद रामदेव राय हैं. सह संयोजक पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी व प्रवीण सिंह कुशवाहा बनाये गये हैं. वे खुद स्वागताध्यक्ष हैं. समारोह में भाग लेने के लिए अथवा किसी प्रतिनिधि को भेजने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया गया है. समारोह में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार व पूर्व मंत्री शकील अहमद सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने समारोह में सहयोग का आश्वासन दिया है. संवाददाता सम्मेलन में रामदेव राय, डॉ अशोक राम, कृपानाथ पाठक, अवधेश प्रसाद सिंह, संजीव प्रसाद टोनी, प्रवीण सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें