13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्माध्यक्ष फ्रांसिस ओस्ता का भव्य स्वागत

पटना. मुजफ्फरपुर के नवनियुक्त धर्माध्यक्ष काजिटन फ्रांसिस ओस्ता का रविवार को कुर्जी स्थित महारानी गिरिजाघर में भव्य स्वागत किया गया. पटना के करीब तीन हजार ख्रीस्तीय विश्वासियों की उपस्थिति में उनको आरती, टीका और माल्यार्पण कर स्वागत हुआ. करीब 34 वर्षों तक बिशप रहने के बाद जॉन बैपटिस्ट ठाकुर के अवकाश प्राप्ति के बाद 22 […]

पटना. मुजफ्फरपुर के नवनियुक्त धर्माध्यक्ष काजिटन फ्रांसिस ओस्ता का रविवार को कुर्जी स्थित महारानी गिरिजाघर में भव्य स्वागत किया गया. पटना के करीब तीन हजार ख्रीस्तीय विश्वासियों की उपस्थिति में उनको आरती, टीका और माल्यार्पण कर स्वागत हुआ. करीब 34 वर्षों तक बिशप रहने के बाद जॉन बैपटिस्ट ठाकुर के अवकाश प्राप्ति के बाद 22 अक्तूबर, 2014 को ओस्ता जी मुजफ्फरपुर के द्वितीय बिशप के रूप में नियुक्त हुए. अपने उपदेश में ओस्ता जी ने विश्वास में सजग रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि हमें अंधविश्वास से बचे रहने की जरूरत है. हमारे जीवन में आनेवाली कठिनाइयां शायद ईश्वर की ओर से हमें जगाने की प्रक्रिया हो सकती हैं. मौके पर क्रूस वीर के बच्चों ने कलीसिया और समाज की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए प्रार्थनाएं की. मिस्सा-पूजा के अंत में पल्ली परिषद् के सचिव गाब्रिएल जॉन ने कहा कि स्वामी जी एक पुरोहित के रूप में कई बार हमारे बीच आते रहे हैं और आशा करते हैं कि वे आगे भी आते रहेंगे. इस दौरान उनकी माता ब्रिजिट को भी माल्यार्पण कर बधाई दी गयी. उनके दो भाई पास्कल पीटर ओस्ता और रोबिन ओस्ता सपरिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. अंत में फादर जॉनसन ने आज के इस कार्यक्रम को सुंदर और यादगार बनाने के लिए योगदान देनेवाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें