17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या अपराध किया मोदी ने:राजनाथ

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या अपराध किया है, जिससे जदयू ने राजग से नाता तोड लिया. जदयू के भाजपा से संबंध तोडने के बाद बिहार पहली बार आए राजनाथ सिंह ने उस पर हमला बोलते हुए […]

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या अपराध किया है, जिससे जदयू ने राजग से नाता तोड लिया.

जदयू के भाजपा से संबंध तोडने के बाद बिहार पहली बार आए राजनाथ सिंह ने उस पर हमला बोलते हुए आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या अपराध किया है जिससे जदयू ने राजग से नाता तोड लिया. जदयू के आरोप को खारिज करते हुए राजनाथ ने कहा कि 2002 से लेकर मई 2013 तक मोदी के साथ कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि जदयू के नेतृत्व ने 17 साल पुराने अच्छे संबंध को तोड लिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोदी को केवल चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाया था कि न कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार ऐसे में जदयू दूसरी पार्टी के अंदुरुनी मामलों पर निष्कर्ष निकालकर उसने राजग से बाहर जाने को चुना. राजनाथ ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने बारे में निर्णय लेने को स्वतंत्र है. मोदी की लोकप्रियता और वोट दिलाने की क्षमता को देखते हुए उनकी पार्टी ने भी उन्हें चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया और ऐसा करके क्या गलत किया.राजनाथ ने भाजपा से नाता तोडने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना विश्वास मत हासिल करने में उनके द्वारा कांग्रेस की मदद लिए पर कहा कि ऐसा करके उन्होंने गलती की है.

उन्होंने नीतीश को सलाह दी की कि आप किसी और के साथ गठबंधन कर लीजिए पर कांग्रेस जिसकी नैया डूबने वाली है, उसके साथ गठबंधन नहीं करिये. जदयू के भाजपा से नाता तोडने पर नीतीश द्वारा भाजपा के मंत्रियों को बिना उन्हें इस्तीफा देने का मौका देकर एकाएक हटाए जाने को गलत बताते हुए उनकी इस कार्रवाई को एकतरफा बताया. नरेंद्र मोदी को सुशासन और विकास का प्रतीक चिंह बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी उपलब्धियों की चर्चा विश्व में हो रही है. राजनाथ ने कहा कि भाजपा शासित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी अपने-अपने राज्यों में बेहतर काम कर रहे हैं उनके बेहतर क्रियालाप के मद्देनजर उन्हें विश्वास है कि भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दलदल से देश बाहर आ सकेगा.

राजनाथ ने केंद्र की कांग्रेसनीत सप्रंग सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश पर 54-54 सालों तक देश पर हुकूमत की है, लेकिन 120 करोड की आबादी वाले भारत की आज गिनती विश्व के गरीब देशों में होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अंतर्राष्टरीय स्तर पर किसी दल ने अगर भारत की छवि को धूमिल करने का काम किया है तो वह केवल कांग्रेस ने किया है. राजनाथ ने आरोप लगाया कि जबसे संप्रग केंद्र में सत्ता में आयी है देश में मंहगाई बढती जा रही है और इसे छह महीने में रोक देने का दावा करने वाली यह सरकार उसे आजतक नहीं रोक पायी है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा की पिछली राजग सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय हमने महंगाई को बढने नहीं दिया.

राजनाथ ने राजग शासन काल में देश का सकल घरेलू उत्पाद दर आठ फीसदी हो गया था. आज घटकर यह पांच प्रतिशत पहुंच गया है. राजग शासनकाल में जहां डालर के मुकाबले रुपये की कीमत करीब 45 रुपये थी. वह आज साठ रुपये पहुंच गयी है. कांग्रेस पर भारत की आन, बान और शान की रक्षा नहीं करने का आरोप लगाते हुए राजनाथ सिंह कहा कि आज चीन हमारी सीमा के भीतर आ जाता है. राजनाथ ने कहा कि जिस प्रकार से चीन आज भारत की सीमाओं को चारों तरफ से घेरने की कोशिश कर रहा है उससे भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान आज खतरे में है और इसे अगर कोई पार्टी बचा सकती है तो वह केवल भाजपा ही बचा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसनीत केंद्र की संप्रग सरकार के कुशासन का जिक्र करते हुए इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के इतने मामले खुल चुके हैं उसे याद रख पाना मुश्किल हो रहा है.

राजनाथ ने कहा कि ऐसे दल (कांग्रेस) के साथ जदयू अगर जाना चाहती है तो वह जाए पर जनता ने उससे मुक्ति पाने का अब मन बना लिया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को विजयी होने पर केंद्र में सरकार बनाने से कोई रोक नहीं पाएगा. भाजपा के इस कार्यकर्ता सम्मेलन को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता नंदकिशोर यादव, राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद, पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रुडी, पार्टी उपाध्यक्ष डा सी पी ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन सहित अन्य पार्टी नेताओं ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें