पटना. पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 31 लोगों का डेंगू जांच किया गया, जिसमें से 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. पीएमसीएच चिकित्सकों ने बताया कि राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या थोड़ी कम हुई है.
लेकिन, बाकी जिलों से सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं. हाल के दिनों में पटना सिटी में डेंगू का कहर बढ़ा है.
फिलहाल पीएमसीएच में नौ डेंगू मरीज है. सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने बताया कि डेंगू के नये मरीज शुक्रवार को भी मिले हैं, जिसमें अधिकांश मरीज पटना सिटी के हैं. डेंगू को खत्म करने के लिए राजधानी में एंटी लार्वा व फॉगिंग कराया जा रहा है.