लाइफ रिपोर्टर @ पटनातीन दिनों तक चलेगा मूट कोर्ट कंपीटिशनदेश भर का 31 लॉ कालेजों के स्टूडेंट करेंगे पार्टिसिपेटचाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी 14 नवंबर से 16 नवंबर तक कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन (सीएलइए) मूट कोर्ट कंपीटिशन का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन साउथ एशिया चैप्टर की तरफ से हो रहा है. इस आयोजन में देश के विभिन्न लॉ कालेजों के करीब 31 टीमें पार्टिसिपेट कर रही है. इनमें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बंगलूरू, दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, गांधीनगर, पटियाला, रांची, कटक के अलावा बीएचयू वाराणसी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से इस कंपीटिशन में शामिल होने की स्वीकृति मिल गयी है. ये कंपीटिशन टीम बेस पर होगा. हर टीम में तीन मेंबर होंगे. जिसमें दो स्पीकर और तीसरा मेंबर रिसर्चर होगा. मुट कोर्ट कंपीटिशन वास्तविक कोर्ट रूम का एक वर्चुअल सेटअप है जिसमें प्रतिभागी विभिन्न केस पर अपने रिसर्च के आधार पर बहस और बचाव करते हैं.आयोजन में सीएलइए की है बड़ी भूमिकासीएलइए एक चैरिटी है जिसका दिसंबर 1971 में रजिस्टर्ड हुआ था. इस चैरिटी का उद्देश्य यह था कि कॉमनवेल्थ देशों में उच्च श्रेणी का लीगल एजुकेशन और रिसर्च को बढ़ाया मिल सके. यह कंपीटिशन हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है. इस आयोजन में सीएलइए के प्रेसिडेंट प्रो. शिव कुमार के साथ ही देश भर के प्रख्यात कानूनविद्, जस्टिस और सुप्रीम व हाइकोर्ट के कई रिटायर्ड जस्टिस व्याख्यान देंगे.
BREAKING NEWS
सीएनएलयू में कॉमनवेल्थ मूट कोर्ट का आयोजन
लाइफ रिपोर्टर @ पटनातीन दिनों तक चलेगा मूट कोर्ट कंपीटिशनदेश भर का 31 लॉ कालेजों के स्टूडेंट करेंगे पार्टिसिपेटचाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी 14 नवंबर से 16 नवंबर तक कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन (सीएलइए) मूट कोर्ट कंपीटिशन का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन साउथ एशिया चैप्टर की तरफ से हो रहा है. इस आयोजन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement