— सीवान नलकूप प्रमंडल में घोटाला — कार्यपालक अभियंता निलंबित संवाददाता,पटना नलकूपों का निर्माण हुआ नहीं, लेकिन इस मद में 408737 रुपये का भुगतान हो गया. खुलासा लघु जल संसाधन विभाग की जांच रिपोर्ट में हुआ है. मामला सीवान नलकूप प्रमंंडल का है. सीवान में 13 नलकूपों के निर्माण और भुगतान में हुई अनियमितता की जांच के लिए गठित दल ने अपनी रिपोर्ट में कई खुलासा किया है. जांच मुख्य अभियंता नलकूप प्रभाग पटना ने की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सीवान में 13 नलकूपों का प्राक्कलन बिना कार्य स्थल देखे बनाया गया था. विभाग ने सीवान में 13 नलकूपों के निर्माण के लिए जो एकरारनामा किया था. उसके तहत 35488527 रुपये खर्च होना था. तय एकरारनामा के तहत 13 नलकूपों के निर्माण पर 408737 रुपये का अधिक भुगतान कर दिया गया, लेकिन कोई नलकूप शुरू नहीं हुआ. क्षेत्रीय पदाधिकारी बिजली आपूर्ति में कमी का बहाना बना कर विभाग को भ्रमित करने में लगे रहें. जांच दल ने सीवान नलकूप प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता पवन कुमार राम से स्पष्टीकरण भी पूछा. जांच दल ने स्पष्टीकरण रिपोर्ट की समीक्षा की,लेकिन टीम संतुष्ट नहीं हुई. विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. पवन कुमार राम फिलहाल भागलपुर सिंचाई अंचल के तकनीकी सलाहकार के पद पर थे.
BREAKING NEWS
13 नलकूपोंका निर्माण नहीं, 40.87 लाख का हुआ भुगतान,सं
— सीवान नलकूप प्रमंडल में घोटाला — कार्यपालक अभियंता निलंबित संवाददाता,पटना नलकूपों का निर्माण हुआ नहीं, लेकिन इस मद में 408737 रुपये का भुगतान हो गया. खुलासा लघु जल संसाधन विभाग की जांच रिपोर्ट में हुआ है. मामला सीवान नलकूप प्रमंंडल का है. सीवान में 13 नलकूपों के निर्माण और भुगतान में हुई अनियमितता की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement