21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक अभियोजन नियुक्ति की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण पर फैसला सुरक्षित

विधि संवाददाता,पटना पटना उच्च न्यायालय में सहायक अभियोजन पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण देने के विरोध मंे दायर याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी. न्यायाधीश समरेंद्र प्रताप सिंह और इकबाल अहमद अंसारी की खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. राज्य सरकार ने वर्ष […]

विधि संवाददाता,पटना पटना उच्च न्यायालय में सहायक अभियोजन पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण देने के विरोध मंे दायर याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी. न्यायाधीश समरेंद्र प्रताप सिंह और इकबाल अहमद अंसारी की खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में सहायक अभियोजन पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए ली गयी प्रारंभिक परीक्षा में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू की थी. इसके खिलाफ मोहन कुमार नामक व्यक्ति ने याचिका दायर कर कहा था कि किसी भी बहाली में प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था नहीं हो सकती. इसके पहले न्यायाधीश नवनीति प्रसाद सिंह की अदालत ने व्यवस्था दी थी कि भविष्य में होनेवाली परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं होगी. इसके बाद सरकार ने 2013 की परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. इसके पहले पटना उच्च न्यायालय ने न्यायिक सेवा में ओबीसी के लिए आरक्षण देने पर रोक लगा दी थी. —–तंबाकू उत्पादों पर रोक के खिलाफ दायर मामले में गुरुवार को होगी सुनवाई विधि संवाददाता.पटना पटना उच्च न्यायालय में तंबाकू उत्पादों पर लगी रोक के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई गुरुवार को होगी. न्यायाधीश मिहिर कुमार झा की अदालत में बुधवार को याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि केंद्र सरकार के अधिनियम के तहत रोक लगाने का अधिकार केंद्र को ही है. राज्य सरकार इसमें जबरन हस्तक्षेप कर रही है. राज्य को इससे जबरदस्त हानि हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें