10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर! बेटा प्रताड़ित कर रहा है, रक्षा करें

पटना सिटी: बेटा प्रताड़ित कर रहा है. उससे मेरी रक्षा करें. यह फरियाद लेकर बुधवार को एसडीओ के जनता दरबार में खाजेकलां, सोनार टोली में रहनेवाली कमला देवी पहुंची थी. जनता दरबार का संचालन कर रहे वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा ने थानाध्यक्ष को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा. खाजेकलां के ही घसियारी गली […]

पटना सिटी: बेटा प्रताड़ित कर रहा है. उससे मेरी रक्षा करें. यह फरियाद लेकर बुधवार को एसडीओ के जनता दरबार में खाजेकलां, सोनार टोली में रहनेवाली कमला देवी पहुंची थी. जनता दरबार का संचालन कर रहे वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा ने थानाध्यक्ष को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा.

खाजेकलां के ही घसियारी गली में रहनेवाले नरेश चौधरी की पत्नी रेणु देवी ने मालसलामी के छोटी मंदिर बंगलापर निवासी गोविंद कुमार और अन्य पर नाबालिग बेटी को अपहृत करने का आरोप लगाया.

काठ पुल निवासी रामधनी पंडित ने पड़ोसी द्वारा प्रताड़ित करने, बैद्यनाथ प्रसाद ने मकान बनाने में बाधा डालने, उसफा पंचायत के पूर्व मुखिया त्रिगुणनानंद आर्य ने राशन वितरण में अनियमितता व आलमगंज गायघाट की दक्षिणी गली निवासी अनारदेवी कली ने पेड़ के फैल रहे जड़ से मकान गिरने का खतरा बताते हुए गुहार लगायी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अनिता देवी, चमेली देवी, राम शंकर व्यास, राजकुमार गोप व लक्ष्मी साव ने आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें