पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर स्थित बोरिंग दो दिनों से खराब पड़ा है. जलापूर्ति पंप में आयी गड़बड़ी के कारण एक दर्जन मोहल्ले में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी संकट ने करीब दस हजार की आबादी को प्रभावित कर दिया है. संकट ङोल रहे लोगों का आक्रोश जल पर्षद के खिलाफ भी बढ़ रहा है. बताया जाता है कि सोमवार को ही उक्त बोरिंग खराब पड़ा है.
किन- किन मुहल्लों में असर
जलापूर्ति पंप की गड़बड़ी के कारण अस्पताल परिसर, गुजरी बाजार, दुरुखी गली, मानस पथ, मोगलपुरा व फौजदारी कुआं समेत अन्य मोहल्लों में पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. संकट ङोल रहे लोग पीने की पानी की जुगाड़ में इधर-उधर भटक रहे हैं.
जल पर्षद को गड़बड़ी की सूचना दे दी गयी है. इसके बाद भी मरम्मत कार्य नहीं होने से संकट ङोल रहे नागरिकों में गुस्सा है. लोगों ने इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.