Advertisement
विदेश से काला धन लाने के लिए धरना देगा राजद
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे ने कहा कि विदेशों में जमा कालेधन को देश में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायदे को पूरा कराने के लिए राजद द्वारा राज्यव्यापी धरना दिया जायेगा. अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इसके लिए […]
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे ने कहा कि विदेशों में जमा कालेधन को देश में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायदे को पूरा कराने के लिए राजद द्वारा राज्यव्यापी धरना दिया जायेगा. अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इसके लिए व्यापक कार्यक्रम निर्धारित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा यह कहा गया था कि विदेशों में जमा काला धन लाकर देश के हर खाताधारी के खाते में 15-15 लाख रुपये डाले जायेंगे. अब प्रधानमंत्री यह राशि लाकर देश को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनायें. इधर, प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ रामानुज प्रसाद व एजाज अहमद ने कहा कि एसआइटी ने कालेधन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों की पोल खोल दी है.
दोनों नेताओं ने कहा कि देश की जनता जान गयी है कि 628 खातों में 289 में धन नहीं है और 122 नामों को दो-दो बार लिखा गया है. डॉ पूर्वे ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजद 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार करने में जुटा है. इनमें 20 बिहार के होंगे. प्रचारकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा अन्य नेताओं को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement