पटना: इस्ट बोरिंग केनाल रोड में ललिता होटल के पास खान-पान की दुकान छप्पन भोग में इलेक्ट्रॉनिक मीटर आवाज के साथ फटा और आग लग गयी. आग लगते ही दुकानदार और कर्मचारी बाहर की ओर भागे.
आग धीरे-धीरे दुकान के अंदर फैलती गयी और पास ही स्थित कैश बॉक्स (डेढ़ लाख नकद), आइसक्रीम की फ्रिज, फॉल्स सिलिंग, फर्नीचर एवं मिठाइयां जल कर खाक हो गयी. कोल्ड ड्रिंक की फ्रिज किसी तरह बच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली थाना एवं फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. इसके दुकानदार विवेक कुमार के अनुसार आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
कैसे हुई घटना : दुकानदार विवेक कुमार के अनुसार सोमवार को दुकान खुलने के बाद से ही इलेक्ट्रॉनिक मीटर से आवाज आने लगी थी. इस बात की जानकारी पेसू को दी गयी. लेकिन वहां से थोड़ी देर में आने का आश्वासन दिया गया. इसी बीच बिजली कट गयी और तीन बजे जब बिजली आयी तो इलेक्ट्रॉनिक मीटर आवाज के साथ फट गया और उसमें आग लग गयी, जिसने पूरी दुकान को चपेट मे ले लिया.
15 अप्रैल को मीटर के संबंध में दी थी जानकारी : श्री कुमार ने बताया कि दुकान में लगे इलेक्ट्रॉनिक मीटर में आ रही समस्या से पेसू को 15 अप्रैल को ही अवगत करा दिया गया था. लेकिन इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.