मसौढ़ी: स्थानीय थाना क्षेत्र के थलपुरा गांव में दहेज की खातिर 25 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता सह स्थानीय थाना क्षेत्र के दूधीचक निवासी उजागी पासवान ने पति वासुदेव पासवान, ससुर बूटन पासवान, जेठ शक्ति पासवान व कमलेश पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक उजागी पासवान ने दो साल पूर्व अपनी पुत्री सोनम देवी की शादी थलपुरा के वासुदेव पासवान के साथ की थी. शादी के बाद ससुरालवाले उसके मायकेवालों से 50 हजार रुपये की मांग करने लगे .
असमर्थतावश मांगी गयी राशि नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. शनिवार की रात उसकी हत्या कर ससुरालवालों ने शव को गायब कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर उजागी पासवान थलपुरा पहुंचे, पर बेटी के ससुराल में ताला लटक रहा था. आस-पड़ोस के लोगों से घटना की सारी जानकारी मिलने के बाद सोमवार को उजागी पासवान ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर , पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. फिलहाल सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं.