17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीट-पीट कर मार डाला

दानापुर: थाना क्षेत्र के रूपसपुर नहर पर निवासी हंसराज ने राजाराम पासवान को अपनी पत्नी को लापता करने के शक पर घर से पकड़ लिया और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति को पांच-छह लोग मिल कर मारपीट रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने अधमरा […]

दानापुर: थाना क्षेत्र के रूपसपुर नहर पर निवासी हंसराज ने राजाराम पासवान को अपनी पत्नी को लापता करने के शक पर घर से पकड़ लिया और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति को पांच-छह लोग मिल कर मारपीट रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने अधमरा हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र प्रमोद के बयान पर मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में पुलिस ने हंसराज को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी राजाराम पासवान (52 वर्ष) ने रूपसपुर थाने के सबरी नगर निवासी लक्ष्मी देवी से शादी की थी. लोगों का कहना है कि राजाराम व उसकी पत्नी मंदबुद्धि व लावारिस लड़कियों को बहला -फुसला कर अपने घर लाते थे और उत्तप्रदेश में लेकर जाकर बेच देते थे. हंसराज को शक हुआ कि राजाराम पासवान ने उसकी पत्नी को भी लापता कर कहीं बेच दिया है.

इससे आक्रोशित हंसराज ने मंगलवार को सबरी नगर से राजाराम को पकड़ कर आदर्श बिहार कॉलोनी ले गया और पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया. मृतक के पुत्र प्रमोद का कहना है कि आठ-नौ साल पूर्व उसके पिता राजाराज ने लक्ष्मी देवी से शादी की थी. वे सबरी नगर में रहते थ़े कभी-कभी घर पर भी आते -जाते थ़े उसने बताया कि मेरी पत्नी ने फोन कर सूचना दी कि पिताजी को पांच-छह लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला है.

छापेमारी में दो लड़कियां बरामद
थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि इस मामले में रूपसपुर नहरपर निवासी हंसराज को गिरफ्तार किया गया है हंसराज ने बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गयी थी.

उसे राजाराम पर शक था कि उसने उसकी पत्नी को बहला – फुसला कर लापता कर दिया है़ इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मी देवी के घर छापेमारी की . छापेमारी में गुड़िया उर्फ उर्फ इनिता व निर्मला देवी बरामद की गयी. गुड़िया ने पुलिस को बताया कि पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म 10 पर से लक्ष्मी देवी ने बहला- फुसला कर उन्हें अपने घर ले आया था. श्री भूषण ने बताया कि लक्ष्मी देवी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें