पटना: जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला में सोमवार की दोपहर युवक बबलू महतो (25) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह रोहतास के बिक्रमगंज का रहनेवाला था. चांदपुर बेला में वह विनोद प्रसाद के घर में किरायेदार था. बोरिंग रोड स्थित एक मॉल में वह काम करता था. पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह है.
घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, रविवार को वह अपने घर गया था. सोमवार की सुबह दस बजे लौटा. घर से लौटने के बाद वह अपने कमरे में चला गया. काफी देर बाद तक जब वह कमरे से नहीं निकला, तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया.
अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. खिड़की से देखा, तो पाया कि बबलू ने पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को फांसी के फंदे से उतारा. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. जक्कनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारण है.