फतुहा: शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तोप गांव के समीप सड़क किनारे यात्री से भरा जीप सोमवार को पलट गया. इस पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को दनियावां सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सोमवार को खरभैया गांव से दनियावां बाजार के लिए यात्री से भरा जीप चला. जो तोप गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 20 फीट गड्ढे में जा गिरा. जीप पर सवार मुन्नी देवी (दौलतपुर), चितरंजन देवी (विंदौली) व सुगन मोची (विंदौली) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं घायल लोगों के नामों की जानकारी नहीं मिल पायी है. शव को शाहजहांपुर पुलिस अपने कब्जे में ले उसे अंत्यपरीक्षण के लिए पटना भेज दिया है. जीप का चालक भागने में सफल रहा. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है व कारणों को पता लगा रही है.