पटना: नौजवानों को जागरूक व संगठित करना जरूरी है. पूंजीपति भूस्वामी वर्ग के खिलाफ शोषित पीड़ित जनता को क्रांति के लिए सजग करने की जरूरत है. मार्क्सवादी चिंतक एसपी कश्यप भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाइएफआइ) के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन रविवार को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज समाजवाद को कुछ मोरचों पर धक्का जरूर लगा है, लेकिन अंतत: समाजवाद की जीत होगी. गालिब खान ने कहा कि युवाओं को बौद्धिक रूप से समृद्ध होना होगा. संजय पासवान ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे युवाओं को पोस्टर लेखन की कला सिखायी. डीवाइएफआइ के राष्ट्रीय महामंत्री अभय मुखर्जी ने संगठन की अनिवार्यता को रेखांकित किया.
बैठक के दौरान युवाओं से 12 अगस्त को संसद व सात नवंबर को विधानसभा घेराव में भाग लेने को कहा गया. मौके पर स्वागत मंत्री गोपाल शर्मा, मुकेश कुमार, सत्यनारायण सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.