पटना: छठ महापर्व पर नगर विकास विभाग ने सभी नगर आयुक्त और कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गंगा, स्थानीय नदी,तालाब,पोखर और नहर स्थित सभी घाटों का निरीक्षण करें. खतरनाक घाटों को चिह्न्ति कर उसे सील कर दें और वहां साइन बोर्ड लगा दें. नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना नगर निगम क्षेत्र में छठ पर विभिन्न कार्यो के लिए 45 लाख रुपये का सहायक अनुदान दिया है.
नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि छठ पूजा के योग्य घाटों का आवश्यकता के अनुसार निर्माण व उसे सुव्यवस्थित करने का निर्देश है. सभी घाट व पहुंच पथ की सफाई, घाट व रास्ते पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, घाट व रास्ते के खुले बिजली के तार को ठीक कराने की कार्रवाई करें.
घाटों पर विधि-व्यवस्था, अफवाह की रोकथाम के लिए कार्य योजना, पीने का पानी, अस्थायी शौचालय, वॉच टावर, सहायता केंद्र व उद्घोषणा की व्यवस्था व प्रमुख छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की जाये. भीड़ में आतिशबाजी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करें.