21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

* गांधी मैदान में धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने दी चेतावनीपटना : जनता पर बिजली, पानी, दूध, फ्लैट और जमीन पर लगाये गये टैक्स का हिसाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतर कर मांगेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शनिवार को कारगिल चौक पर आयोजित धरने में एलान किया कि जनता की अदालत […]

* गांधी मैदान में धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने दी चेतावनी
पटना : जनता पर बिजली, पानी, दूध, फ्लैट और जमीन पर लगाये गये टैक्स का हिसाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतर कर मांगेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शनिवार को कारगिल चौक पर आयोजित धरने में एलान किया कि जनता की अदालत में सरकार से पाई-पाई का हिसाब देना होगा. 15 दिनों में सरकार ने यदि टैक्स वृद्धि वापस नहीं ली, तो पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा. केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा 90 हजार करोड़ से अधिक की राशि बिहार के विकास के लिए दी गयी, नीतीश उसका सदुपयोग क्यों नहीं किया गया.

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार, दलितों का उत्पीड़न जैसी घटनाएं अब आम हो गयी हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस जिला व प्रखंड मुख्यालयों पर भी धरना-प्रदर्शन, हल्ला बोल, चक्का-जाम जैसे आंदोलन को तेज करेगी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने बताया है कि महाधरना पर विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, विधान परिषद में पार्टी की नेता डॉ ज्योति, विधायक अफाक आलम, अवधेश कुमार सिंह, रामदेव राय, श्याम सुंदर सिंह धीरज, प्रेमचंद्र मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी नेताओं की एक ही जुबान थी कि राज्य की जनता करों के बोझ तले दबी हुई है. इसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए.

महाधरना में शामिल होनेवालों में रामदेव राय, विजय सिंह यादव, कृपानाथ पाठक, संजीव प्रसाद टोनी, विनीता विजय, विजय शंकर मिश्र, हरखू झा, लाल बाबू लाल, मदन मोहन झा, जमाल अहमद भल्लू, समीर कुमार महासेठ, डॉ अजय कुमार, डॉ विनोद शर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, अर्पणा सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रो अंबुज किशोर झा, रामजी सिंह, कुमार आशीष, परवेज अहमद, चंद्र प्रकाश सिंह, सुमित कुमार सन्नी, सुमन कुमार मल्लिक, चंद्रबली ठाकुर, सुमन कुमार मल्लिक,आलोक रंजन सिंह, सत्येंद्र बहादुर, धीरू यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें