Advertisement
रैगिंग मामला : पटना कॉलेज के तीन छात्र निष्कासित
पटना : पटना कॉलेज में रैगिंग मामले में तीन छात्रों पर कठोर कार्रवाई की गयी है. गुरुवार को इस मामले पर विस्तृत सुनवाई की गयी, जिसमें तीनों को दोषी पाया गया. इसके बाद तीनों दोषियों को अगले चार साल के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया.इनमें उत्तम महतो व शुभंकर राज (स्नातक द्वितीय वर्ष) […]
पटना : पटना कॉलेज में रैगिंग मामले में तीन छात्रों पर कठोर कार्रवाई की गयी है. गुरुवार को इस मामले पर विस्तृत सुनवाई की गयी, जिसमें तीनों को दोषी पाया गया. इसके बाद तीनों दोषियों को अगले चार साल के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया.इनमें उत्तम महतो व शुभंकर राज (स्नातक द्वितीय वर्ष) तथा सागर कुमार (स्नातक प्रथम वर्ष) शामिल हैं. सभी छात्र इतिहास विभाग के हैं.
इन छात्रों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. वहीं इसकी रिपोर्ट विवि व यूजीसी के साथ केंद्रीय मानव संसाधन विभाग को भी भेज दी गयी है.नौ सितंबर को हुई थी मारपीटपटना कॉलेज में नौ सितंबर को कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र कुमार भानु प्रताप सिंह के साथ मारपीट की थी और उसे धमकी भी दी थी. भानु के पिता ने इस मामले की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की. पीड़ित छात्र ने यूजीसी के एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की थी.
अगले दिन विवि द्वारा कॉलेज से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया था. प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता के साथ छापा था. इसकी मॉनीटरिंग केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग ने भी किया था. कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रथम दृष्टया इसे सामान्य मारपीट का मामला माना जा रहा था. हालांकि कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनके चौधरी ने मामला सही होने पर सख्ती कार्रवाई करने की बात कही थी.
गंभीरता से लिया था मामले को मामले में तीन-चार सुनवाई के बाद अंतत: गुरुवार को इस संबंध में तीन छात्रों को दोषी पाया गया.एंटी रैगिंग ने मामले को सही पाया और इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की गई. पटना कॉलेज के इतिहास में इसको यह अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई मानी जा रही है. कमेटी की अध्यक्षता प्रो एनके चौधरी कर रहे थे. वहीं बैठक में प्रॉक्टर प्रो नज्मुज जमां, स्टूडेन्ट्स वेलफेयर डीन प्रो कार्यानंद पासवान, रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र झा, प्रो रणधीर कुमार झा. प्रो दुर्गानंद झा, प्रो इफ्तिखार हुसैन, इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो बीके दास भी मौजूद थे.
क्या था मामला
पटना कॉलेज के इतिहास विभाग के छात्र कुमार भानु प्रताप सिंह ने यूजीसी के एंटी रैगिंग व एंटी रैसियल एब्युज हेल्पलाइन पर कुछ सीनियर छात्रों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित और मारपीट करने की शिकायत की थी. छात्र भानु ने शिकायत की कि नौ सितंबर को क्लास के ही एक छात्र सागर के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी होने के बाद हॉस्टल के 15-20 छात्रों ने उसके साथ रैगिंग की और उसे धमकाया.उक्त छात्र ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपित छात्र हमेशा गलत गतिविधियों में शामिल रहते हैं. सीनियर छात्रों ने उसे सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया, क्योंकि वह उन पर हंसा था. भानु को उनके क्लास के ही दूसरे साथियों ने किसी तरह घर पहुंचाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement