पटना : महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा अब और अधिक सख्त होगी. राज्य सरकार ने महाबोधि मंदिर परिसर में 16 और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए गया के डीएम को 85.34 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध करा दी है.
सात जुलाई को महाबोधि मंदिर परिसर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘सिमी’ और ‘आइएम’ के आतंकियों ने विस्फोट किया था. एनआइए ने जब मंदिर परिसर की सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया, तो महाबोधि मंदिर परिसर में कई ऐसे स्थान मिले थे जहां न तो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती थी और न ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे ही लगे थे. एनआइए ने महाबोधि मंदिर परिसर समेत बोधगया के कई अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और मंदिर परिसर की घेराबंदी की जायेगी.