पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगल लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद राजग के घटक दलों भाजपा और जदयू के रिश्तों के आखिरी अब दौर में पहुंचने के मद्देनजर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद कल पटना पहुंच रहे हैं. महराष्ट्र के श्रिर्डीं और त्रयम्बकेश्वर शिव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद लालू ने भाजपा और जदयू के रिश्ते को प्रेम विवाह की संज्ञा दी और कहा कि अब इसमें आयी खटास अब तलाक के रुप में परिणत हो रहा है.
वहीं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजग में जारी इस राजनीतिक ड्रामा पर उनकी पार्टी नजर रखे हुए हैं और भविष्य की रणनीति पर राजद सुप्रीमों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा. भाजपा से नाता तोडने पर बनने वाली सरकार को मदद करने के लिए उसके और निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन दिए जाने की चर्चा के बारे में सिद्दीकी ने कहा कि मिस्टर क्लीन :नीतीश कुमार: की असलियत अब सामने आ चुकी है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार को बचाने के लिए गैर मर्यादित तरीके अपनाए जाने की बातें सामने आ रही हैं उससे यही लगता है कि मिस्टर क्लीन बोल्ड हो चुके हैं. भाजपा और जदयू के बीच संबंध विच्छेद होने का प्रभाव राजद भी पडेगा क्योंकि भाजपा के पास 91 विधायक होने के कारण 22 विधायक वाले राजद की प्रमुख विपक्षी दल के रुप में उसके नेता सिद्दीकी को विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता का पद खोना होगा.