10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तित ट्रेनों की नहीं मिल रही जानकारी

पटना: सोन नदी पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो के चलते कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है. लेकिन, इसकी जानकारी न तो वेबसाइट और न ही इंक्वायरी पर डाली गयी है. नतीजा कई यात्रियों की ट्रेन छूट रही हैं, तो कई यात्री बिना सफर किये वापस जा रहे हैं. जंकशन स्थित […]

पटना: सोन नदी पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो के चलते कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है. लेकिन, इसकी जानकारी न तो वेबसाइट और न ही इंक्वायरी पर डाली गयी है.

नतीजा कई यात्रियों की ट्रेन छूट रही हैं, तो कई यात्री बिना सफर किये वापस जा रहे हैं. जंकशन स्थित पूछताछ काउंटर पर भी इन ट्रेनों की जानकारी नहीं मिलती, जिसके चलते यात्री अपनी ट्रेन के लिए भटक रहे हैं. निर्माण कार्य के चलते गया लाइन की अधिकतर ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किये गये हैं. गया स्टेशन पर रुकनेवाली ट्रेनों को 20 अक्तूबर तक पटना जंकशन पर रोका जा रहा है.

बुधवार को ट्रेन पकड़ने के लिए गया से यात्री पटना जंकशन पर आये थे, जिन्हें अपने ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. यात्रियों को घर बैठे जानकारी देने के लिए बनाये गये नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम 139 से भी यात्रियों को मदद नहीं मिल रही है. कॉल सेंटर के अलावा यात्री इंक्वायरी पर भी इन ट्रेनों की जानकारी नहीं दी गयी है. इस कारण यात्री पटना जंकशन पूछताछ काउंटर पर आ रहे हैं. जहां कॉल सेंटर में बैठे रेल कर्मी भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं. इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने कहा कि यह समस्या हम लोगों को भी नहीं मालूम थी. कल ही कंट्रोल को बोल कर कॉल सेंटर और 139 में सभी ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराता हूं.

गोवाहाटी एक्स का एसी फेल, यात्रियों का हंगामा
गुवाहाटी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली 15648 गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस का एसी फेल होने पर यात्रियों ने पटना जंकशन पर जम कर हंगामा किया. इससे आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही. ट्रेन गुवाहाटी से चली, तभी से ए वन व बी टू कोच का एसी काम नहीं कर रहा था. यात्रियों ने इसकी शिकायत कई स्टेशनों पर की, लेकिन एसी ठीक नहीं हुआ. ट्रेन जैसे ही पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आयी, यात्रियों ने नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे को देख ट्रेन को तुरंत खोल दिया गया, लेकिन यात्रियों ने कई बार चेन पुलिंग कर ट्रेन रोके रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें