17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपोज हो गये हैं शरद-नीतीश : लालू

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को लेकर जदयू अध्यक्ष शरद यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्सपोज हो गये हैं. मुंबई से दिल्ली लौट रहे राजद अध्यक्ष ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी व नरेंद्र मोदी में कोई अंतर नहीं है. रही बात आरएसएस की, तो उसने जब आडवाणी की […]

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को लेकर जदयू अध्यक्ष शरद यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्सपोज हो गये हैं. मुंबई से दिल्ली लौट रहे राजद अध्यक्ष ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी व नरेंद्र मोदी में कोई अंतर नहीं है. रही बात आरएसएस की, तो उसने जब आडवाणी की नहीं सुनी तो नीतीश कुमार की कैसे सुनेंगे. भाजपा और आरएसएस को धरम-करम, गरीब व देश से कुछ लेना-देना नहीं है.

मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी स्थिति ‘सात सौ चूहा खा के बिलाइ बनी भगतिन’ वाली हो गयी है. 2002 में नरेंद्र मोदी के कहने पर ही तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने गोधरा रेल कांड की जांच का आदेश नहीं दिया था. बाबरी मसजिद ढहाये जाने व गुजरात दंगे में कोई फर्क नहीं है. नीतीश कुमार उस समय भी एनडीए में शामिल थे. जनता को बताना होगा कि उस समय वह एनडीए से बाहर क्यों नहीं निकले.

श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा के साथ शरद यादव व नीतीश कुमार ने चुनाव बाद की डील की होगी, तो भी राजद उन्हें नहीं छोड़ेगा. जनता अब सब कुछ जान चुकी है. अल्पसंख्यक मतों को लेकर यह कवायद की जा रही है. अब पाप का घड़ा फूट रहा है. राजद इन सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें