पटना: खजांची रोड के एक नर्सिग होम से नर्स ने एक नवजात को चुरा लिया और बच्चे की मां को उसके मरने की जानकारी दे दी. नर्स ने नवजात की चाची गीता देवी के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब बच्चे की मां शिल्पी कुमारी (मोतिहारी, सुगौली) को उनलोगों की बात पर विश्वास नहीं हुआ और वह नर्स सायरा के लालबाग स्थित आवास पर पहुंच गयी.
वहां नवजात को देख दंग रह गयी और तुरंत पीरबहोर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात को बरामद कर मां को सौंप दिया और नर्स को गिरफ्तार कर लिया. पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि चाची गीता देवी के सहयोग से नर्स सायरा ने नवजात को चुरा लिया था. सूचना मिलने पर नर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्चे को मां के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गीता देवी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला
मोतिहारी के सुगौली की रहनेवाली गर्भवती शिल्पा कुमारी अपनी चाची गीता देवी के साथ खजांची रोड स्थित डॉ अनिता राय के क्लिनिक में पहुंची. आठ मई को शिल्पा का ऑपरेशन हुआ. लेकिन, सुबह में जब उसे होश आया, तो नर्स सायरा और उसकी चाची गीता देवी ने बताया कि उसका बच्च मरा हुआ पैदा हुआ था, जिसे गंगा नदी में प्रवाह कर दिया गया है. लेकिन, शिल्पा को शक हुआ और उसने छानबीन शुरू कर दी. नर्सिग होम में भी उसने कई लोगों से पूछताछ की और उसे बच्चे की जानकारी भी मिली.
इसके बाद वह बच्चे की खोजबीन में लग गयी. उसे नर्स सायरा पर शक हुआ और वह पीरबहोर के लालबाग स्थित सायरा के घर पर पहुंच गयी. वहां बच्चे की आवाज सुन अनुमान लगा लिया कि नवजात वहीं है. इसके बाद वह पीरबहोर पुलिस पहुंची और थानाध्यक्ष एस ए हाशमी को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने सायरा को पकड़ा और सारी कहानी सामने आ गयी. सायरा से पुलिस को जानकारी मिली कि चाची के सहयोग से उसने इस घटना को अंजाम दिया था. चाची नहीं चाहती थी कि उसके घर में खुशियां रहे.