पटना सिटी: पाइप लाइन विस्तार में लोगों के दो बार विरोध के बाद जल पर्षद के अधिकारियों ने गुरुवार से पाइप लाइन विस्तार का काम आरंभ किया. अधिकारियों की टीम ने संवेदक के साथ मिल कर आलमगंज क्षेत्र में पाइप लाइन से जोड़ने का काम शुरू किया. चौधरी टोला क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार कार्य पूरा हो गया है. इस काम के पूरा होने के बाद वार्ड संख्या 52 महापौर अफजल इमाम के वार्ड में नवनिर्मित पथरी घाट बोरिंग पंप चालू हो जायेगा.
बताते चलें कि 23 मई को बोरिंग चालू करने के लिए पर्षद के कार्यपालक अभियंता और मैकेनिकल गैंग के साथ अन्य अधिकारी बोरिंग चालू करने पहुंचे, लेकिन पाइप लाइन विस्तार कार्य पूरा नहीं होने और टी कनेक्शन नहीं जोड़ने की स्थिति में बोरिंग चालू करने का लोगों ने विरोध किया. नतीजतन विरोध देख कर अधिकारी वापस लौट गये.
इसके बाद छह जून को भी अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन विरोध करने की स्थिति में पाइप लाइन विस्तार का काम शुरू किया गया. महापौर अफजल इमाम ने लंबित कार्य को पूरा करा बोरिंग चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया, ताकि लोगों को इस गरमी में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े.