10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर काउंसिल में छात्रों ने रिजल्ट को लेकर किया हंगामा

पटना : स्क्रूटनी संपन्न हुए माह भर बीत गये, लेकिन अब तक छात्रों को रिजल्ट नहीं मिला. इसको लेकर इंटर के छात्रों ने सोमवार को बुद्ध मार्ग स्थित इंटर काउंसिल के गेट पर हंगामा व नारेबाजी की. छात्र संगठन एआइएसएफ के नेतृत्व में छात्रों ने काउंसिल के मेन गेट को तोड़ने की कोशिश की. गेट […]

पटना : स्क्रूटनी संपन्न हुए माह भर बीत गये, लेकिन अब तक छात्रों को रिजल्ट नहीं मिला. इसको लेकर इंटर के छात्रों ने सोमवार को बुद्ध मार्ग स्थित इंटर काउंसिल के गेट पर हंगामा व नारेबाजी की.
छात्र संगठन एआइएसएफ के नेतृत्व में छात्रों ने काउंसिल के मेन गेट को तोड़ने की कोशिश की. गेट नहीं टूटा, तो उस पर चढ़ कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास किया. छात्रों की मांग थी कि जल्द-से-जल्द साइंस स्क्रूटनी के रिजल्ट को क्लियर किया जाये. सूचना पाकर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी.
लगभग घंटा भर बाद मामला शांत हुआ. इस हंगामे से इंटर काउंसिल में काम करवाने आये सैकड़ों छात्रों व अभिभावकों को परेशानी हुई. ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट 2014 के साइंस के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई थी. इसको लेकर स्क्रूटनी का स्पेशल इंतजाम किया गया था. छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि स्क्रूटनी के बाद रिजल्ट की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा. छात्रों को काउंसिल आने की जरूरत नहीं होगी, पर ऐसा नहीं हो सका.
39000 का रिजल्ट अपलोड
इंटर साइंस में 1.42 लाख छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया था. शुरुआत में तो स्क्रूटनी होने के बाद रिजल्ट को अपडेट किया जाता रहा, बाद में अपडेट का काम ठंडे बस्ते में चला गया. दबाव में स्क्रूटनी तो हो गया, पर रिजल्ट काउंसिल में ही रही गया. लगभग 39 हजार रिजल्ट को ही बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर डाला.
इधर हंगामे के बाद हरकत में आया बिहार बोर्ड
छात्रों के सोमवार को हंगामा करने के बाद बिहार बोर्ड हरकत में आया. सोमवार को लगभग 70 हजार छात्रों के रिजल्ट को वेबसाइट पर अपडेट किया गया. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार अब लगातार इसे पूरा कर लिया जायेगा. चूंकि सारा काम बेलट्रॉन भवन से हो रहा था, इसलिए अपडेट होने में समय लगा. एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि हंगामे के बाद समिति के सचिव से मिले. उन्होंने एक सप्ताह में साइंस के रिजल्ट को वेबसाइट पर डाल देने का आश्वासन दिया है.
उधर कॉमर्स-आर्ट्स की स्क्रूटनी अब भी पेंडिंग
2015 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि निकल चुकी है और दिसंबर में परीक्षा फार्म भराने की तिथि भी निकल जायेगी. लेकिन अब तक कॉमर्स और आर्ट्स की स्क्रूटनी संपन्न नहीं हो पायी है.
कॉमर्स की अभी स्क्रूटनी चल ही रही है, वहीं आर्ट्स की स्क्रूटनी तो अभी शुरू भी नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक अभी इन दोनों ही विषय के स्क्रूटनी संपन्न होने में एक महीने का समय लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें