नवादा (बिहार) : नवादा में 12 वर्ष पहले जेल से फरार होने के जुर्म में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इस घटना में एक गार्ड मारा गया था. इस सनसनीखेज वारदात में जेल से आठ कैदी फरार हो गए थे.
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रम सिंह ने दोषी पिंटू महतो को उम्र कैद की सजा सुनाने के साथ ही उस पर 5000 हजार रुपये का जुर्माना भी किया.इस सनसनीखेज मामले में 23 दिसम्बर 2001 को जेल से आठ दोषियों के फरार होने में नवादा से जद यू के विधायक प्रदीप कुमार ने कथित रुप से सहयोग किया था. इसके बाद पुलिस ने जेल से फरार होने की घटना में शामिल तीन व्यक्तियों को को रुखी गांव में एक मुठभेड़ में मार गिराया था. इस मामले में कुमार के खिलाफ मुकदमा चल रहा है जबकि एक अन्य दोषी व्यक्ति आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है.