पटना सिटी: विस्फोटक अधिनियम की अनदेखी कर आतिशबाजी के भंडारण व बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन अस्थायी लाइसेंस के लिए अभियान चलायेगा. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने बताया कि जांच – पड़ताल के बाद चिह्न्ति किये गये 85 दुकानदारों में महज चार के पास ही लाइसेंस मिला है.
इसका भी सत्यापन किया जा रहा है. हालांकि, दीपावली तक अस्थायी लाइसेंस लेने के लिए दुकानदारों के खिलाफ नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक के नेतृत्व में अभियान चलाया जायेगा. प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व कराये गये सव्रे के बाद त्योहार को निकट आता देख दुकानों की तादाद भी बढ़ने लगी है. नियमों को दरकिनार कर दुकानों को सजाया जा रहा है. ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.बताते चलें कि घनी आबादी में पटाखों की बिक्री व भंडारण गैरकानूनी है,पर इसे नजरअंदाज किया जा रहा है.
मिलावटी मिठाई के खिलाफ चलेगा अभियान
अनुमंडल प्रशासन मिलावटी मिठाई बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलायेगा. एसडीओ ने बताया कि दीपावली को को देखते हुए फूड सेफ्टी निरीक्षक के साथ मिल कर अभियान चलाया जायेगा. इसमें मिलावटी खाद्य पदार्थो व मिठाइयों के नमूनों की जांच करा कर दोषी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए टीम गठित की जा रही है. बताते चलें कि दीपावली को लेकर बाजार में उपलब्ध सस्ता दूध का पाउडर,मैदा व चीनी के मिश्रण से नकली बर्फी तैयार हो रही है. प्रतिबंध के बाद भी डोडा बर्फी दुकानों में बिक रही है. इसके अलावा सोनपापड़ी, मिलावटी खोवा से तैयार मिठाई के साथ अन्य मिठाई बेची जा रही है. आम लोगों को बगैर मिलावटी शुद्ध मिठाई मिले, इसके लिए प्रशासन की ओर से यह अभियान चलाया जायेगा.