पटना : छठ पूजा के दौरान पटना शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर चिकित्सा दल मौजूद रहेंगे. दल में मौजूद सभी चिकित्सक व स्टाफ को एप्रॉन पहन कर रहना है, जिस पर उनका नाम अंकित रहेगा. सिविल सजर्न कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जहां एक एंबुलेंस स्ट्रेचर, ऑक्सीजन व दवाओं के साथ मौजूद रहेगा.
इस संबंध में पटना सिविल सजर्न की ओर से सभी अस्पताल प्रभारियों को पत्र भेजा जा रहा है, जिनमें कौन-से चिकित्सक किस घाट पर रहेंगे, उनका पूरा ब्योरा फोन नंबर के साथ रहेगा. पटना सिटी के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और दानापुर के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र भेजा गया है. दोनों इलाकों की मॉनीटरिंग वहां के प्रभारियों को करना होगा.