पटना : राज्य के हाइस्कूलों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए आठ अक्तूबर से कैंप लगाये जायेंगे. आठ अक्तूबर को नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायत स्तर की नियोजन इकाइयों में कैंप लगाये जायेंगे. 11 अक्तूबर को जिला पर्षद स्तर पर कैंप आयोजित होंगे.
राज्य के करीब तीन हजार हाइस्कूलों में लाइब्रेरियन के 900 पद खाली हैं. वर्तमान में इनका नियोजन हाइकोर्ट के आदेश पर हो रहा है. इनमें ज्यादातर संख्या अलगप्पा विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थियों की है. मालूम हो कि 9 से 20 अक्तूबर तक शिक्षक बहाली के लिए कैंप लगनेवाले हैं.