सूबे में अपहरण उद्योग फिर पनपा : भाजपा
पटना : भाजपा के ‘बिहार बनाओ-बिहार बचाओ’ अभियान के दूसरे चरण में पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. आयोजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में पुन: अपहरण उद्योग पनप गया है.
द्वितीय चरण के पहले दिन ढाई सौ से अधिक जगहों पर सभाओं का आयोजन किया गया. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में पिछले दो माह में आधा दर्जन से अधिक ट्रेन डकैतियां हुई हैं. इसके कारण लोग रात में ट्रेन से सफर करने में डर रहे हैं. जून, 2013 से जुलाई, 2014 के बीच अपहरण की 6853 घटनाएं घटीं. नेताओं ने कहा कि राज्य में जब गंठबंधन की सरकार थी, तब इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण था.
अभियान के प्रभारी लालबाबू प्रसाद ने बताया कि दस दिन चलनेवाले इस अभियान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, सांसद डॉ सीपी ठाकुर, विस उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, सांसद भोला प्रसाद सिंह, अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रेम कुमार आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया है. जिलों में स्थानीय विधायक, सांसद और अन्य जन प्रतिनिधियों ने सभाओं को संबोधित किया है.