17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से निकल रहे हैं, तो पहले ट्रैफिक रूट देख लें

पटना : अशोक राजपथ : अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से गांधी घाट चौराहा तक की सड़क छोटे वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुली रहेगी, लेकिन गांधी चौराहा से गांधी घाट तक वन वे रहेगा. गायघाट से आनेवाले वाहन कुम्हरार, पुराना बाइपास होते हुए गांधी मैदान आयेंगे. गायघाट चौक से पटना सिटी पड़ाव का […]

पटना : अशोक राजपथ : अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से गांधी घाट चौराहा तक की सड़क छोटे वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुली रहेगी, लेकिन गांधी चौराहा से गांधी घाट तक वन वे रहेगा. गायघाट से आनेवाले वाहन कुम्हरार, पुराना बाइपास होते हुए गांधी मैदान आयेंगे. गायघाट चौक से पटना सिटी पड़ाव का रास्ता भी पश्चिम से पूरब वन वे रहेगा.
चौक से आनेवाली गाड़ियां शिकारपुर नाला, गुलजारबाग होते हुए पुराने बाइपास पर आयेंगी. अशोक राजपथ से राजेंद्र नगर की ओर जाने के लिए गांधी चौराहा, सैदपुर होते हुए स्टेडियम का मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला रहेगा. सब्जीबाग रोड में दोनों तरफ से कोई वाहन नहीं चलेंगे.
जीएम रोड में पैदल : सब्जीबाग रोड, गोविंद मित्र रोड, खजांची रोड, दरियापुर गोला रोड व ठाकुरबाड़ी रोड पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है. इसलिए इन मार्गो में स्थापित पंडाल व प्रतिमा के दर्शन पैदल ही करने होंगे. बारी पथ मार्ग पर बाकरगंज से सैदपुर मोड़ तक सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
चिरैयाटांड़ पुल से एग्जिबिशन रोड सिर्फ निजी वाहन : कदमकुआं, स्टेशन रोड व एक्जिबिशन रोड से आने वाले वाहन चिरैयाटांड़ पुल होते हुए पुराना बाइपास आयेंगे,लेकिन पुराना बाइपास से चिरैयाटांड़ पुल होते हुए कदमकुआं, स्टेशन रोड या एग्जिबिशन रोड जाने की इजाजत सिर्फ निजी वाहनों को मिलेगी. पुरानी बाइपास में छोटे वाहनों के लिए दो तरफा आवागमन चालू रहेगा.
भट्टाचार्या मोड़ से डाकबंगला तक वन वे : भट्टाचार्या मोड़ से डाकबंगला वन वे रहेगा. इस मार्ग पर सिर्फ पूरब से पश्चिम वाहन जा सकेंगे. जमाल रोड अथवा एसपी वर्मा रोड से आने वाले वाहन भी सिर्फ पश्चिम ही निकल सकेंगे. डाकबंगला से कोतवाली तक दोनों मार्गो पर कोई वाहन नहीं चलेगा. अगर आपको डाकबंगला चौक पर स्थापित प्रतिमा व पंडाल का दर्शन करना है तो आप अपनी गाड़ी डाकबंगला चौक तक ही ले जा सकेंगे. फ्रेजर रोड वाहनों के लिए खुला रहेगा.
डुमरा चौकी से शेखपुरा तक पैदल : इस साल भी अगर आपको शेखपुरा, राजाबाजार, आशियाना व खाजपुरा में स्थापित प्रतिमा के दर्शन करने जाना है, तो डुमरा चौकी शेखपुरा से पैदल ही जाने की व्यवस्था की जा रही है. डुमरा चौकी से आशियाना तक वन वे कर दिया जायेगा. आशियाना से खाजपुरा और आगे दानापुर तक अगर जाना होगा, तो आपको डुमरा चौकी से वेटनरी परिसर आना होगा और उसी रास्ते से आशियाना मोड़ के सामने निकलना होगा.
सिटी सर्विस के लिए जंकशन स्टैंड बंद : शहर में चलने वाली सिटी सर्विस की मिनी बसें जंकशन पर नहीं आयेंगी. बेली रोड से आने वाली सिटी बसें जीपीओ तक ही आ सकेंगी जबकि गांधी मैदान से चलने वाली बसों को चिल्ड्रेन पार्क से पुलिस लाइन तिराहा, बुद्ध मार्ग होते हुए जीपीओ तक लाया जा सकेगा. गांधी मैदान से गायघाट रूट पर बस बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें