Advertisement
देवी भजन में भी धोखा
पटना : पुलिस बाकरगंज की नागेश्वर कॉलोनी में एक मकान में छापा मार कर नकली सीडी बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है. धार्मिक कंपनी के नाम का रैपर लगा कर तैयार किये गये पांच लाख के सीडी भी पुलिस ने बरामद किये हैं. कुछ ईल सीडी भी बरामद किये गये हैं. सीडी तैयार करनेवाले […]
पटना : पुलिस बाकरगंज की नागेश्वर कॉलोनी में एक मकान में छापा मार कर नकली सीडी बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है. धार्मिक कंपनी के नाम का रैपर लगा कर तैयार किये गये पांच लाख के सीडी भी पुलिस ने बरामद किये हैं. कुछ ईल सीडी भी बरामद किये गये हैं. सीडी तैयार करनेवाले उपकरण भी मिले हैं. पुलिस ने धंधे से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस धंधे के संबंध में सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने सादे वेश में पुलिसकर्मियों को लगाया था.
सूचना एकत्रित कर लेने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे भोला जी के मकान में छापेमारी की. इस दौरान अंदर सीडी कैसेट तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने वहां से बाकरगंज निवासी दानिश, सद्दाम व शाहरुख को गिरफ्तार किया. मकान से दो लैपटॉप, एक कंप्यूटर सेट, एक सीपीयू, एक सीडी डबिंग करनेवाली मशीन, 20 हार्ड डिस्क, 30 सॉफ्टवेयर सीडी जब्त किये. इसके अलावा तैयारी व ब्लैंक सीडी भी बरामद हुए. बरामद सीडी की कीमत करीब पांच लाख बतायी जा रही है. पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
एसके पुरी पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में बाजार समिति के रहने वाले विट्टू उर्फ अभिषेक व विकास को गिरफ्तार किया है. दोनों ने आनंदपुरी से जून माह में मोबाइल चुरा लिया था. दोनों मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement